Friday, 9 April 2021

हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी टीम को 60 रन से हराया



फरीदाबाद, 9 अप्रैल। 7वें ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी टीम को 60 रन से हराया। यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच हरियाणा क्रिकेट अकादमी ओर प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया 

प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया हरियाणा क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए यशवर्धन दलाल ने 105 रन,संगीत ने 34 रन ओर चेतंन्या बिशनोई ने 32 रन बनाए | 

 प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज ने 5 विकेट,कार्तिक शौक़ीन ने 2 विकेट ओर दीपांशु यादव ने 1 विकेट लिया 

,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी टीम को 40 ओवर में 10 विकेट पर 210 बनाकर हार का सामना करना पडा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए युगल ने 70 रन ,अभिषेक गुसेन ने 45 रन ओर प्रणव राजवंशी ने 23 रन बनाए

 हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए समांत जी ओर संगीत ने 3-3 विकेट,यशवर्धन दलाल ओर मोहित मलिक ने 2-2 विकेट लिए 

 मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार यशवर्धन दलाल को दिया गया (हरियाणा क्रिकेट अकादमी)

( यशवर्धन दलाल ने 103 बॉल में 11 चोंके 2 छक्के लगाकर 105 रन बनाए ओर गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: