फरीदाबाद, 5 अप्रैल। तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने तिगांव क्षेत्र की अनाज मंडी का जायजा किया।
विधायक राजेश नागर ने अनाज मंडी का दौरा कर मंडी में किसानों की गेहूं की खरीदारी शुरू कराई और मौके पर उपस्थित किसानों और अढ़तियो की समस्याएं भी सुनी।
विधायक राजेश नागर ने मौके पर सुनी समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निदान किया।
श्री नागर ने बताया कि किसान की जो समस्या है वह फसल रजिस्ट्रेशन की है, जिसके कारण उन किसानों के पास तो मैसेज पहुंच चुका है, जिनका अनाज अभी खेतों में पड़ा है और जिनका अनाज बिक्री के लिए तैयार है, उन किसानों के पास अभी तक कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पहुंचा है।
विधायक ने समस्या का हल करते हुए किसानों को आश्वासन दिलाया कि सभी की फसल समान रूप से समय पर खरीदी जाएगी फिर चाहे उसके पास मैसेज आया हो या नहीं कोई भी किसान किसी भी वक्त फसल मंडी में आकर बेच सकता है। विधायक राजेश नागर ने छत्तीसगढ़ में हुए हमले की घोर निंदा की।
0 comments: