Monday 19 April 2021

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक, संयम जरूरी : वी के मलिक



फरीदाबाद, 19 अप्रैल (Repco News)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पर्यावरण पैनल के को-चेयरमैन श्री वी के मलिक ने देश में  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 

में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इस संबंध में श्रमिकों एवम् समाज के स वर्गो से संयम बनाए रखने की भी अपील की है।

श्री मालिक के अनुसार जनता व श्रमिक वर्ग में करोना के कारण भविष्य की चिंता को लेकर जो परिणाम सामने आ रहे है, वह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

श्री मालिक के अनुसार देश के अधिकतर राज्यो में जारी नाइट कर्फ्यू की घोषणा उपरांत दिल्ली में एक सप्ताह के लॉक डाउन के बाद श्रमिको का अपने अपने राज्यों की ओर पलायन करने की जो सूचनाएं व चर्चाएं बनी हुई है, वह औद्योगिक इकाइयों के लिए चिंता का विषय है।

आपने केंद्र एवम् राज्य सरकार से लॉक डाउन 1 के दौरान आई समस्याओं एवम् उनके परिणामों के आंकलन के साथ एक ऐसा पैनल बनाने की मांग की है, जो सभी वर्गो में विश्वास तथा साकारात्मक माहौल बना सके।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: