Monday 18 March 2024

रोटरी दिल्ली कम्पैशन एंड होप में बच्चों को बांटी होली किट




फरीदाबाद, 18 मार्च (रैपको न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली कम्पैशन एंड होप होली की खुशियां और रंग समाज के सभी वर्गों तक लाने के लिये गत दिवस स्कूलों में होली किट वितरित की गई। 

पहचान द स्ट्रीट स्कूल में 465 होली किटों के वितरण के साथ बच्चों को सुरक्षित होली खेलने का संदेश दिया गया। आयोजन के लिये क्लब के सदस्यों ने उदारतापूर्वक योगदान दिया। 

क्लब के सदस्य श्रीजा अग्रवाल और नव्या रस्तोगी ने होली किट वितरित करने के लिए नोएडा सेक्टर 35 स्थित पहचान केंद्र का दौरा किया। 

पहचान में बच्चे बहुत उत्साहित थे। अविस्मरणीय यादें बनाने और होली की भावना का जश्न मनाने के लिए टीम आरसीडीसीएच और पहचान की सभी ने सराहना की।

क्लब की इलैकटिड प्रधान सुश्री आरूषि सूरी के अनुसार होली वास्तव में खुशियों का पर्व है जो समाज को विभिन्नता में एकता का संदेश देता है। 

आपने कहा कि रंग भले अलग हो सकते हैं परंतु जब वे एक साथ लगते हैं और सभी को अपना बना लेते हैं तो एक अलग सुखद अनुभूति होती है जोकि होली का उद्देश्य है। आपने सभी वर्गों से आह्वान किया कि होली का पर्व खुशियों के साथ मनाएं और सभी को देशभक्ति व मानव सेवा के रंग में रंग लें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: