यह बात बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने एक हजार केवी के उक्त ट्रांसफार्मर के स्थापना अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जहां पिछली सरकारों में बिजली की दरें बहुुत महंगी थीं तथा दूसरे राज्यों से बिजली महंगी दरों पर खरीदी जाती थी वहीं मनोहर राज में बिजली का उत्पादन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर बिजली की दरें भी कम हुईं जिसका फायदा सम्पूर्ण हरियाणा वासियों को मिल रहा है।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इसी क्रम में हमारा प्रयास रहेगा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र में नए सब-स्टेशन, शिकायत केंद्र तथा बिजली के नए कार्यालय खोले जाएं ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर बडखल विधानसभा क्षेत्र के पं. सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश ढींगड़ा, सुनील भडाना, कन्हैया गर्ग, संजय महेन्द्रू, जोगेंद्र चावला, कंवल खत्री, संजय अरोड़ा, एक्सईएन अमित कम्बोज व जेई ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
0 comments: