अपने संबोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज फरीदाबाद जिला की जिन करीब 34 करोड़ 25 लाख 44 हजार रुपये की लागत की तीन विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया है, उनमें 19 करोड़ 55 लाख 46 हजार रुपये की धनराशि की लागत से स्वर्ण जयंती योजना के तहत स्थापित हुए कस्तूरबा सेवा सदन में बने ऑब्जरवेशन होम, 9 करोड़ 53 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि की लागत से सेक्टर-18(ए) में बने नए आईटीआई भवन व 5 करोड़ 16 लाख 47 हजार रुपये की धनराशि की लागत से सिकरोना गांव में बने आईटीआई भवन शामिल है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, सड़कों, नहरों तथा विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य पिछले 7 वर्षों से करवाए गए हैं। नया हरियाणा ऐतिहासिक विकास के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीरवार को प्रदेश के 17 जिलों में 98 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लगभग 1170 करोड़ रुपए की धनराशि से उद्घाटन व शिलान्यास किया है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिला फरीदाबाद और पलवल में भी विकास के नए आयाम पिछले 7 वर्षों से स्थापित हो रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद को नया फरीदाबाद का कहा जा सकता है।
कृष्णपाल गुर्जर ने कोविड-19 वैश्विक महामारी पर बोलते हुए कहा कि जिला में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संगठनों व अन्य लोगों के सहयोग से बेहतर काम करके कोरोना वायरस के प्रथम व द्वितीय चरण पर बेहतर तरीके से कार्य करके काबू करने का काम किया है। वैश्विक महामारी पर प्रशासन द्वारा बेहतर काम करने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने में बेहतर तरीके से कार्य को क्रियान्वित करके इस पर काबू पाने का काम किया है। देश व प्रदेश की जनता की भागीदारी से ही कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस के सरकार द्वारा जारी हिदायतों में मास्क लगाना, जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना व सैनिटाइज़ करते रहना ही बचाव का मुख्य कारण है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए आमजन इन नियमों का पालन अवश्य करें।
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, उपायुक्त यशपाल, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रदीप संधू, पीओ आईसीडीएस अनीता शर्मा सहित आईटीआई प्रिंसिपल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 comments: