उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुई है। इसके लिए हमें भविष्य में भी पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इसके लिए हमें सतर्क रहना होगा। आमजन को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस रखना, हाथों को बार-बार धोना इसके बचाव का प्राथमिक उपचार है। इसके लिए आमजन में अधिक-से-अधिक जागरूकता लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आरडब्लूए समाजसेवी संस्थाएं प्रशासन के साथ में स्वार्थ सेवा भाव से जुड़े हुए हैं और आमजन की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए और अधिक जागरूकता लाने की जरूरत है। इसलिए सभी को आपसी तालमेल बनाकर बेहतर कार्य करने पर विचार-विमर्श करना चाहिए। बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने कोविड-19 कि दोनों लहर में किए गए कार्यों पर अपने विचार साझा किए और सुझाव भी दिए।
बैठक में मंडलायुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल सहित जिला की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, एनजीओ तथा आरडब्ल्यू के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 comments: