Tuesday 27 July 2021

क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित


पानीपत, 27 जुलाई। जिला पानीपत पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले जिला के 56 पुलिसकर्मियों को  तृतीय श्रेणी प्रसंशा पत्र व नकद पुरूस्कार देकर  सम्मानित किया । यह सम्मान वर्ष 2021 मे बड़ी वारदातों का खुलासा करने, बदमाशों को जल्द पकड़ने, शराब/मादक पदार्थो की अवैध तस्करी पर रोक लगाने, पीओ,बेल जम्परों (उदघोषित अपराधियो) को पकड़ने व अपराधों पर नियंत्रण करने आदि जैसे कामों के लिए दिया गया । सम्मानित पुलिसकर्मियों में निरीक्षक पद से लेकर सिपाही पद के कर्मचारी शामिल रहे । पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी ने इस दौरान सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियो के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे उम्मीद करते है कि भविष्य मे भी इसी प्रकार सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कार्य/ड्यूटी करते हुए पुलिस का आमजन के प्रति विश्वास बनाकर रखे । उन्होने कहा कि सम्मान जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है जिसको पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना होता है । उन्होने कहा अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को सम्मानित किया जाएगा वहीं ड्यूटी मे लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियो को किसी भी सूरत मे सहन नहीं किया जाएगा । इसलिए ड्यूटी के प्रति सजग व ईमानदार रहें ।

सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी

इंस्पेक्टर राजपाल, इंस्पेक्टर विरेन्द्र, इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर, इंस्पेक्टर किरण, इस्पेक्टर बलराज, इंस्पेक्टर महिपाल व इंस्पेक्टर अंकित । सब इंस्पेक्टर सतपाल, सब इंस्पेक्टर पवन, सब इंस्पेक्टर बलजीत व ईएसआई महेन्द्र, ईएसआई दलसिंह, ईएसआई राजकुमार, ईएसआई रमेश । एएसआई राजेन्द्र, एएसआई हेमराज, एएसआई विरेन्द्र, एएसआई राजपाल, एएसआई सुमीत, एएसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद, एएसआई सतीश, एएसआई कृष्ण, एएसआई कृपाल, एएसआई सुभाष सिंह, एएसआई सुनील व ईएएसआई जगविन्द्र सिंह । मुख्य सिपाही रविन्द्र, मुख्य सिपाही सुनील, मुख्य सिपाही विकास, मुख्य सिपाही नवनीष, मुख्य सिपाही सुभाष, मुख्य सिपाही दिनेश, मुख्य सिपाही विकास सिंह व ईएचसी रामनिवास, ईएचसी अशोक । सिपाही मोहन, सिपाही संदीप, सिपाही मनोज, सिपाही राकेश, सिपाही रविन्द्र, सिपाही अशोक, सिपाही अनिल, सिपाही रविन्द्र सिंह, सिपाही नवीन, सिपाही अनिल सिंह व पी.ओ स्टॉफ की टीम को तृतीय श्रेणी प्रसंशा पत्र व नकद पुरूस्कार देकर  सम्मानित किया गया ।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: