Friday 9 July 2021

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जे आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट टेक्नोलॉजी से जीता मुकाबला


चडीगढ़, 9 जुलाई। ( रैपको न्यूज़/नरेश नरूला)। पंचकूला बरवाला क्रिकेट ग्राउंड में जे आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट टेक्नोलॉजी और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद के बीच तीन मैच फ्रेंडली खेले गए और मौके पर आरपीसी कोच सुमित अभी व्  जे आर इंस्टिट्यूट प्रबंधक सन्नी शर्मा  और  जे आर इंस्टिट्यूट के कोच सागर शर्मा भी उपस्थित थे। कोच सुमित अभी ने बताया कि पहला मैच 20 -20 ओवर का खेला गया  जे आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट टेक्नोलॉजी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा भड़ाना और रिज़वान खान ने  36 रन , करण ने 29 रन बनाए व्  जे आर इंस्टिट्यूट की और से गेंदबाजी करते हुए आदित्य सैनी और वंश शर्मा ने 3 -3 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  जे आर इंस्टिट्यूट ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 101 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए वंश शर्मा ने 60 रन , करन ने 10 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 52 रन से जीत अपने दर्ज की और मैन ऑफ़ दा मैच निशांत यादव को दिया गया। दूसरा मैच उसी ग्राउंड पर खेला गया व् यह मैच 50 -50 ओवर का खेला गया और जे आर इंस्टिट्यूट पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और जे आर इंस्टिट्यूट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8  विकेट पर 290 रन बनाए टीम की और से वंश शर्मा ने 106 रन की पारी खेली व् रितेश ने 53 रन बनाए , अभिमन्यु ने 36 रन बनाए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए निशांत यादव ,रोहित और ऋषभ ने 2 -2 विकेट लिए व् कृष्णा लखनपाल व् कुणाल ने 1 -1 विकेट लिए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर 7 विकेट पर 286 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए करन डेढा ने 123 रन की पारी खेली। यश अधाना ने 68 रन ,प्रिंस ने 42 रन बनाए  जे आर इंस्टिट्यूट ने गेंदबाजी करते हुए आशीष ने 3 विकेट, वंश शर्मा ने 2 विकेट , पारस ने 1 विकेट ली और  तीसरा मैच  जे आर क्रिकेट अकादमी पंचकूला के ग्राउंड पर खेला गया यह मैच 50 -50 ओवर का खेला गया। रविंदर फगाना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और  जे आर इंस्टिट्यूट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए पारस ने 131 रन की पारी खेली , आकाशदीप ने 39 रन , आयुष ने 16 रन बनाए I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण लखनपाल ने 3 विकेट , निशांत यादव ने 2 विकेट , कुणाल , ऋषभ और करन ने 1 -1 विकेट ली, का पीछा करते हुए 44 ओवर में 6 विकेट पर 277  रन बनाकर जीत हासिल की और करण ने 84 रन , यश अधाना ने 60 रन,  कृष्णा भड़ाना ने 36 रन , रिज़वान ने 26 रन बनाए  जे आर क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 2 विकेट , वंश , रोहित व् तेजस और पारस ने 1 -1 विकेट ली और मैन ऑफ़ दा मैच करण डेढा को दिया गया I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: