Friday 23 July 2021

पोर्टल में आ रही परेशानियों को लेकर विधायिका से मिले व्यापारी


फरीदाबाद, 23 जुलाई। फ्री होल्ड दुकानों को व्यापारियों के मालिकाना हक देने के निर्णय के बाद इस प्रक्रिया के आवेदन करने में पोर्टल में आ रही परेशानियों को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में बडखल की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा से उनके सेक्टर-21ए स्थित निवास पर मिले। इस दौरान रामजुनेजा ने विधायिका को बताया कि सरकार ने फ्री होल्ड दुकानों को व्यापारियों को उनके मालिकाना हक देने का जो निर्णय लिया है, उसका वह स्वागत करते है और सरकार ने इसके लिए बकायदा पोर्टल भी खोल दिया है, लेकिन इस पोर्टल में आवेदन करने में व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनके आवेदन ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है इसलिए नगर निगम कार्यालय में कम से कम 3 खिड़कियां बनवाई जाए, जहां व्यापारियों के आवेदन पोर्टल पर सही तरीके से भरे जा सके। विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने व्यापारियों की बात सुनकर उन्हें विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के सभी 22 जिलों में इस प्रकार की सुविधा व्यापारियों को मुहैया करवाई जाएगी, जिससे कि उन्हें राहत मिल सके। इसको लेकर वह मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से बातचीत भी करेंगी। इस अवसर पर एनआईटी नंबर 5 के प्रधान बलजीत अरोडा, तिकोना पार्क मार्किट के प्रधान देवेंद्र रतडा, एक नंबर मार्किट प्रधान विनोद आहुजा, पवन भाटिया जनरल सेके्रटरी, सबचन चावला वाइस प्रेसीडेंट सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: