कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि करीब 107.7 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यो को मंजूरी मिली है। जल्द ही ये सभी विकास कार्य शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि इनमें औद्योगिक एरिया में आरएमसी से बनने वाली सड़को और जल निकासी के कार्य शामिल हैं।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का विकास कार्यों की मंजूरी देने पर तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा जल्द ही बल्लबगढ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर- 24, सेक्टर 25, बल्लबगढ से एनआईटी को जोड़ने वाली सड़कें और डीएलएफ -32 सेक्टर की सड़कें बनेंगी। इन सभी कार्यो का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कर कमलों द्वारा शुरू कराया जाएगा। इन एरिया में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और एचएसआईडीसी द्वारा कराया ये विकास कार्य कराए जाएगे।।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास के लिए कोई कोई कसर नहीं छोडूंगा और ना ही धन की कमी रहने दूंगा। बल्लभगढ़ को विकास के क्षेत्र में प्रदेश में रोल मॉडल बनाकर ही दम लूंगा।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ओर रेनीबैल ट्यूबैल भी लगाए जाएंगे और बरसात के मौसम के बाद सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सेक्टरों, कॉलोनियों तथा नहरपार, लाइनपार क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल सप्लाई और गंदे पानी की अलग से निकासी आधुनिक तकनीक से सीवरेज व्यवस्था, सीसी सीमेंटेड आरएमसी के रोड, बिजली के अलग अलग फीडर, लाइटिंग पार्को का सौंदर्य करण, शिक्षा के लिए स्कूल व कालेज सहित तमाम मूलभूत विकास की सुविधाओं को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। विकास के क्षेत्र में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश में रोल मॉडल बनाने का प्रयास कर रहा हूं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 25000 पेड़ पौधे लगाकर इसे हरा-भरा करने का और पर्यावरण शुद्ध करने और सार्वजनिक क्षेत्र को क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों की कोई कमी नहीं रहने दूंगा।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में खजाने लबालब भरे हैं। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 25 नए ट्यूबैल लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा लगभग ₹50 करोड़ रुपये की धनराशि शिक्षा के लिए विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में खर्च किए जा रहे हैं। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 85 प्रतिशत भारत के अन्य प्रांतों के लोग रहते हैं। इन सब लोगों को मैं अपना परिवार का सदस्य मानकर सेवा भाव से कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सेवा करना मेरा मुख्य ध्येय है और मैं लोगों की सुरक्षा व विकास कार्यों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
यह धनराशि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत सड़कों के कार्य के साथ सीवर यानी जल निकासी का भी प्रबंध किया जाएगा। जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंन्त्री जी इस कार्य का शिलान्यास करेगें।
0 comments: