फरीदाबाद, 27 अगस्त। सातवें ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने सन टाइम वॉच क्रिकेट क्लब को 154 रन से हराया। यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया। इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था ओर यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और सन वॉच क्रिकेट क्लब के साथ खेला गया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 318 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 84 रन की पारी खेली, शांतनु ने नाबाद 64 रन बनाए। यश अधाना ने 61 रन , करण डेढा ने 49 रन बनाए। सन टाइम वॉच क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए फारुख , सचिन मिश्रा और सिद्धार्थ व्रो पुलकित ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सन टाइम वॉच क्रिकेट क्लब ने 35.5 ओवर में 10 विकेट में 164 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए निखिल त्यागी ने 59 रन , हर्षित ने 47 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए नवल किशोर ने 4 विकेट, हर्ष फागना ने 3 विकेट , कार्तिक ग्रोवर ने 2 विकेट, सिद्धार्थ शर्मा ने 1 विकेट ली और इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार उम्पयर लखन ने धीरू सिंह को दिया गया।
0 comments: