Friday 3 September 2021

घर से नाराज होकर अमृतसर पहुंची सहेलियां, पुलिस ने समझा-बुझाकर भेजा वापिस


फरीदाबाद, 3 सितंबर। पुलिस थाना एसजीएम नगर की टीम ने घर से नाराज होकर निकली दो युवतियों को वापस उनके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पूजा (बदला हुआ नाम) का अपने भाई के साथ फोन को लेकर झगड़ा हो गया था जिसकी वजह से उनकी लड़की नाराज होकर अपनी सहेली नेहा (बदला हुआ नाम) को भी अपने साथ लेकर कहीं चली गई है।

लड़की के परिजनों ने लड़की को आसपास के क्षेत्र में ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली।

लड़की के परिजनों की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू की गई।

एसजीएम नगर थाना प्रभारी ने लड़की की तलाश के लिए टीम गठित करके आसपास के क्षेत्र में पूछताछ के लिए भेज दी।

पुलिस टीम ने लड़की के परिजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों व आसपास के क्षेत्रवासियों से लड़की के बारे में पूछताछ की। काफी पूछताछ करने के पश्चात पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इनकी एक सहेली सपना (बदला हुआ नाम) है जिसके साथ इन दोनों लड़कियों की बातचीत हो होती है।

पुलिस टीम ने सपना से जब दोनो लड़कियों के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उन्होंने ने अपना नंबर बंद किया हुआ है परंतु वह इंस्टाग्राम के माध्यम से उनके साथ बातचीत करती है।

पुलिस टीम ने तीसरी सहेली के फोन के माध्यम से इंस्टाग्राम पर पूजा और नेहा से बातचीत की जिसमें पता चला कि दोनों युवतियां अमृतसर चली गई है और वहां पर अमृतसर गुरुद्वारे के अंदर रह रही है।

पुलिस टीम ने लड़कियों को समझाया और घर वापस आने की हिदायत दी जिस पर लड़कियों ने वापस आने से मना कर दिया परंतु बहुत कोशिश करने के पश्चात आखिरकार लड़कियां मान गई और वहां से वापस दिल्ली आ गई। इसके पश्चात पुलिस टीम लड़कियों की बरामदगी के लिए दिल्ली रवाना हो गई और दिल्ली से उन्हें कुशल बरामद किया गया।

लड़कियों को बरामद करके फरीदाबाद सीडब्ल्यूसी के बयान के पश्चात उन्हें थाने लाया गया जहां पर उनके परिजन भी मौजूद थे।

लड़कियों ने बताया कि उनके परिजन उन्हें परेशान करते हैं और हर काम में रोक-टोक करते हैं। इसीलिए वह घर से नाराज होकर अमृतसर चली गई थी।

वह अपनी तीसरी सहेली सपना को भी अपने साथ ले जाना चाहती थी परंतु किसी कारणवश वह नहीं जा पाई।

पूछताछ के पश्चात पुलिस टीम ने लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया और उनके साथ शांति पूर्वक रहने तथा उनका विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।

लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद किया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: