Friday 10 September 2021

किकबॉक्सिंग संघ की वार्षिक आम साधारण सभा का आयोजन


फरीदाबाद, 10 सितंबर। हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ की 21 वीं वार्षिक आम साधारण सभा" का आयोजन कांफ्रेंस हॉल, अरावली गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के एसोसिएट उपाध्यक्ष श्री यशपाल यादव, आई. ऐ. एस. आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. (प्रधान सचिव - उच्च शिक्षा एवं तकनिकी शिक्षा, हरियाणा सरकार) की अनुपस्थिति में एसोसिएट उपाध्यक्ष श्री यशपाल यादव, आई. ऐ. एस. आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद की एवं इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा विधायक बड़खल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुनील गर्ग रजिस्ट्रार जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद उपस्थित थे।

इस अवसर पर "हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' ने हरियाणा के 4 अंतराष्ट्रीय खिलाडियों सुश्री कुसुम, श्री रविंदर सिंह, श्री सुधीर सक्सेना एवं साहिल भरद्वाज को सम्मानित किया जो आगामी इटली में आयोजित होने वाली 'विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में भारतीय  टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि किकबॉक्सिंग एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है एवं फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ आत्म-रक्षा का बढ़िया साधन भी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की पिछले 4-5 वर्षों के दौरान प्रदेश के खिलाडियों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं देश का नाम रौशन किया है।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष श्री यशपाल यादव, आई. ऐ. एस. आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने पिछले दिनों गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में विजेता हुए खिलाडियों एवं पूरी टीम को ओवर आल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल करने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा विधायक बड़खल ने भी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी।

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।

उपरोक्त बैठक में दिनांक 08 से से 10 अक्टूबर तक फरीदाबाद में 21 वीं हरियाणा राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता करवाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने पिछले वर्ष किये गए कार्यों एवं उपलब्धियों को विस्तार से बताया जिसका सभी सदस्यों ने सराहना की।

इस अवसर पर 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के कार्यकारिणी सदस्य श्री अशोक चौधरी, श्री नरेश चावला, श्री दीपक टांटिया, श्री शरद भसीन एवं अन्य जिलों से आये अधिकारियों एवं सदस्यों में झज्जर से श्री जसवंत सिंह, रोहतक से श्री दीपक कुमार, गुरुग्राम जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल एवं सचिव सुश्री सीमा सैनी, चरखी दादरी से श्री राकेश कुमार उपस्थित थे।

प्रशिक्षकों में श्री सचिन गुप्ता, श्री सचिन गोला, अंजू शर्मा, अजय सैनी, एवं योगेंदर सिंह उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: