Sunday 17 October 2021

बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर आयोजित यात्रा 28 को फरीदाबाद में, सैक्टर 15 में ठहराव


फरीदाबाद, 17 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर ग्वालियर से चलकर श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर जाने वाली यात्रा 28 अक्टूबर को फरीदाबाद पहुंचेगी, इस संबंध में आज यात्रा से संबंधित रूपरेखा तय करने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 में एक बैठक का आयोजन किया गया।

सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव श्री रविंद्र सिंह राणा की देखरेख में आयोजित इस बैठक में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदारनी राणा भट्टी सहित बाबा लक्खा सिंह, बाबा देवेंद्र सिंह, स. जस्सा सिंह, स. रंजीत सिंह, पंजाबी सेवादल के उपप्रधान हरभजन सिंह महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, महिन्द्र सिंह आहूजा, जगजीत कौर, सुच्चा सिंह, बग्गा जी सहित बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय से जुड़े लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

यह तय किया गया कि इस संबंध में शीघ्र ही एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें यात्रा के स्वागत व ठहराव से संबंधित कार्यनीति तैयार की जाएगी।

सरदार रविंदर सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि लंबे समय उपरांत फरीदाबाद में ऐसी यात्रा का आगमन हो रहा है, जिसके प्रति संगत में उत्साह स्वाभाविक है।

सरदारनी राणा भट्टी ने विश्वास दिलाया कि सेक्टर 15 गुरुद्वारा साहिब में यात्रा के ठहराव एवं अन्य प्रबंधों के संबंध में प्रबंधक कमेटी अपना पूर्ण सहयोग देगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: