Tuesday 19 October 2021

बंदी छोड़ दिवस यात्रा का रुट तय, 28 अक्टूबर को 6 बजे फरीदाबाद पंहुचने की उम्मीद


फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर ग्वालियर से चलकर अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर जाने वाली यात्रा के आगमन व स्वागत को लेकर यहां गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 में फरीदाबाद की विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जहां यात्रा के स्वागत के लिए चर्चा की गई वहीं यात्रा के ठहराव को लेकर प्रबंधन पर भी विचार विमर्श किया गया।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी ने विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों से आए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे यात्रा के स्वागत के लिए संगत की भावनाओं के अनुरूप व्यवस्था में सहयोग दें।


सरदारनी राणा भट्टी ने कहा कि कोरोना के बाद यह पहली यात्रा है इसलिए संगत में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव श्री रविंद्र सिंह राणा ने सेक्टर 15 गुरुद्वारा साहिब में यात्रा के ठहराव एवं अन्य प्रबंधों की सराहना करते हुए कहा कि इस संबंध में सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा सभी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियां अपना पूर्ण सहयोग देंगी।

बैठक में जानकारी दी गई कि यात्रा 28 अक्टूबर को पलवल से मथुरा रोड के रास्ते फरीदाबाद आएगी और फरीदाबाद में अजरौंदा से यू टर्न लेकर मथुरा रोड से सेक्टर 15ए व सेक्टर 12 डिवाइडिंग की ओर बढ़ेगी जहां से एपीजे स्कूल की तरफ से गुरुद्वारा साहिब यात्रा पहुंचेगी। एक अनुमान के अनुसार यात्रा सायं 6:00 बजे गुरुद्वारा साहिब आएगी, जहां कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा। संगत रात्रि गुरुद्वारा साहिब में ही रुकेगी। 

उल्लेखनीय है कि यात्रा 52 कारों व 52 मोटरसाइकिल के साथ चल रही है जिसका उद्देश्य बंदी छोड़ दिवस की उस महत्ता को याद करना है जिसके तहत 52 राजा छठी पातशाही श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के साथ ग्वालियर किले से बाहर उनका लड़ पकड़कर निकले थे।

यात्रा के स्वागत एवं ठहराव को लेकर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित बैठक में सरदार रविंद्र सिंह राणा, सरदारनी राणा भट्टी सहित गुरिंदर सिंह आहूजा, एन एस बग्गा, एन एस बिंद्रा, खजान सिंह संधू, जी एस बिंद्रा, एम एस आहूजा, इंद्रपाल सिंह बग्गा, सुखबीर सिंह, राजेंद्र नागपाल, एमएस पुरी, जितेंद्र कौर रूबी, रविंद्र कौर गुड्डी, जगजीत कौर, अनिल अरोड़ा, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, हरबंस सिंह काले, बलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अशोक अरोड़ा आत्मा सिंह, बलजीत सिंह, फकीर सिंह, हरिंदर सिंह भट्टी, हरिंदर सिंह भुट्टर, कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह चावला, सुरेंद्र सिंह टीनू, चरणदीप सिंह कॉले, मोकम सिंह, सुनील किनरा, सुरेंद्र सिंह, तजेंद्र सिंह गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों से जुड़े लोग और पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: