गुरुग्राम, 11 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा का जादू एक बार फिर सिर चढ़ कर बोला है। इस बार यह कमाल हुआ है ओपन नेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप-2021 में। जिसमें इस बार प्रदेश के सात खिलाडिय़ों में से छह खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर प्रदेश की अलग पहचान बनाई है। यह पहला अवसर है जब हरियाणा को फिगर स्केटिंग में इतने अधिक पदक मिले हो। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में तीन दिन तक चली नेशनल चैम्पियनशिप में प्रदेश के सात खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान व प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि नेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप में अन्डर-13 में सौम्या व उत्कर्ष ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, वहीं इसी श्रेणी में चिन्मय रुद्राक्ष ने रजत पदक कर युवाओं के लिए मिसाल पैदा की है। बड़ी बात यह है कि चिन्मय रुद्राक्ष के पैर पूर्णरुप से जख्मी थे और चिकित्सकों ने उसे खेलने से मना तक कर दिया था। उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी ने न केवल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, बल्कि रजत पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया। इसी प्रकार अन्डर-17 आयु वर्ग में जतिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिगर के रिंग में सोना झटका, इसी कड़ी में परी सिरोही ने रजत पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। इसी आयु वर्ग में हरियाणा गौरी राय ने कांस्य पदक जीता। हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान व प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार इन खिलाडिय़ों ने खेल भावना की मिसाल पैदा की है। इतनी कम उम्र में हरियाणा जैसे प्रदेश में जहां आईस स्केटिंग खेल के लिए जरुरी सुविधाओं की कमी है, वहीं इन खिलाडिय़ों ने छह पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके अनुसार जल्द ही इन खिलाडिय़ोंं को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। जिससे कि इन फिगर स्केटर्स को देख कर दूसरे प्रतिभावान खिलाड़ी इन पदक विजेता खिलाडिय़ों से प्रेरणा ले सके।
हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले 18 से 21 अक्टूबर तक होने वाली पांचवीं स्टेट आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप का आगाज 18 से 21 अक्टूबर को गुरुग्राम के अंबियंस मॉल स्थित आईस्केट हाल में होगा। जिसमें स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर-10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। ये मुकाबले लडक़ों व लड़कियों के दोनों वर्गों में समान रुप से होंगे। जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, करनाल, जींद, कैथल, भिवानी, सोनीपत, रोहतक, मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ सहित 20 जिलों के 16-16 स्केटर्स इस चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगे।
0 comments: