Wednesday 24 November 2021

क्राईम ब्रांच की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 18 रंगे हाथों काबू


फरीदाबाद, 24 नवंबर। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा द्वारा अपराधियो की धरपकड़ के लिये चलाए गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रान्च सैक्टर 17 फरीदाबाद ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों को मौके से काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में यश, मिथुन, ललित, गौरव, मनीष, शशांक, जगपाल, राजीव, अशोक, सागर, विकी, वरुण, राहुल, अनुज, चंदन, तरुण, गौतम और अमित का नाम शामिल है। आरोपी वरुण, राहुल और अनुज उत्तराखंड राज्य व अन्य बाकी आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी संदीप मोर की टीम रात एरिया में गश्त कर रही थी कि करीब 2 बजे गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी यश न्यू जनता कॉलोनी में स्थित अपने मकान में अपने 18-20 साथियों के साथ जुआ खेल रहा है। यदि मौके पर पर रेड की जाए तो आरोपियों को काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची जहां आरोपी यश के मकान की दूसरी मंजिल पर कुछ लोग टोकन खरीदकर ताश पर जुआ खेल रहे थे जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से तेरा लाख 55 हजार रुपए कीमत के टोकन व 96 हजार 800 रुपए नगद बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: