Saturday, 20 November 2021

फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में नगर कीर्तन का आयोजन, संगत में दिखा अथाह उत्साह



फंरीदाबाद, 20 नवंबर (रैपको न्यूज़)। प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के  552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई में आयोजित नगर कीर्तन में संगत का उत्साह देखने योग्य रहा।


एन एच एक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से आरंभ हुआ नगर कीर्तन एनएच 5, 4, 3, 2 से होते हुए पुनः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन‌एच एक में पहुंचा।


नगर कीर्तन के आरंभ अवसर पर जिला उपायुक्त श्री जितेंद्र यादव ने जहां गुरुपर्व की सभी संगत को बधाई दी, वहीं महापौर सुमन बाला, विधायिका सीमा त्रिखा, एसीपी दलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


इससे पूर्व जिला उपायुक्त का स्वागत करते हुए सरब गुरुद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव स. रविंदर सिंह राणा ने कहा कि कोरोना काल उपरांत नगर कीर्तन के प्रति संगत में जो उत्साह है, वह वास्तव में सराहनीय है। गुरु पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों किसान विरोधी बिल वापस लेने की घोषणा पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री राणा ने कहा कि यह वास्तव में किसानों की जीत है। आपने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं नाम जपो, कृत करो और बंट छको को वर्तमान परिवेश में भी उपयोगी करार देते इसे जीवन में अमल में लाने का आह्वान किया।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार मंजीत सिंह, महासचिव मास्टर अवतार सिंह, हरीश गुलाटी, जगपाल सिंह पिंटू, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह टीनू, चरणजीत सिंह काले, सरदार बहादुर सिंह सभरवाल, पंजाबी सेवा दल के प्रधान सरदार सरबजीत सिंह, महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, हरभजन सिंह, दलजीत सिंह सभरवाल, चरणदीप सिंह चन्नी, पार्षद जसवंत सिंह, निक्के शाह, दीवान शाह सिंह, बलजीत सिंह, आईपी सिंह, सतपाल सिंह, तेजवन्त सिंह बिट्टू, जतिन्दर सिंह, रणजीत सिंह, दलजीत सिंह शैंकी, इंद्रजीत सिंह, जोगिंदर सिंह सोढी, स. प्रीतम सिंह भाटिया, इंदरजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, हरजीत सिंह, जसमीत सिंह नन्हा, हरबंस सिंह सेठी, हरेंद्र सिंह माटा, फकीर सिंह, मनप्रीत सिंह, तरिंदर सिंह कुक्कू, हरजीत सिंह, प्रितपाल सिंह माटा, अतर सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरदेव सिंह, जगतरी लाल मदान, सुरेंद्र पाल सिंह, हरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, फ्रैंकी, हरबंस सिंह, गुरमीत सिंह लिटल, डी पी सिंह, विजय मेहरा, हरमीत सिंह सोनू, जोगिंदर सिंह सभरवाल, हरजीत सिंह सुरजीत सिंह सभरवाल, मोहन सिंह भाटिया, जीत सिंह भाटिया, वेद भाटिया, सुनील भाटिया, अशोक कुमार, संजय भाटिया 1 डी, गुरचरण सिंह चन्नी, गुरदयाल जी, प्रेमपाल सिंह, हरभजन सिंह, निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र भाटिया, संजय भाटिया, चौ. गुलशन भाटिया, अमन भाटिया, बाबा गुरविंदर सिंह  सहित बड़ी संख्या में संगत ने नगर कीर्तन का स्थान स्थान स्टाल व लंगर सेवा कर कीर्तन का स्वागत किया।

गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब, गुरुद्वारा डेरा संत भगत सिंह, गुरुद्वारा राम कौर जी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच 5, गुरुद्वारा गुजरात ट्रेन शहींदा, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर 5 डी, गुरुद्वारा कलगीधर, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार एन एच तीन, गुरुद्वारा पंचायती 3सी, गुरुद्वारा श्री वेणु पंचायती, गुरुद्वारा माता करमोबाई, गुरुद्वारा वजीरिस्तान, गुरुद्वारा उतली तोची, गुरुद्वारा नौरंग पंचायती, संगत द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया।

नगर कीर्तन के दौरान अकाल गतका एकादमी, गुरु नानक मिशन, दशमेश अखाड़ा गांधी कालोनी, साहिबजादा अजीत सिंह अखाड़ा सहित गतका अखाड़ो का प्रदर्शन व खालसा स्कूल एन एच 1 व 5 के बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। नगर कीर्तन के दौरान झाड़ू सेवक जत्था में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकजुट दिखाई दिए।

नगर कीर्तन के दौरान प्रभारी थाना कोतवाली हुकुमचंद, एन‌आईटी फूल कुमार, एन एच 3 चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियो की व्यवस्था बनाने के लिए सभी ने सराहाना की।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: