पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रवि नाम का एक युवक चोरी की बाईक लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बाईक सवार पुलिस को देखते ही बाईक को वापस मोड़ते हुए भागने लगा। पुलिस ने बिना देरी किये बाईक सवार को रोककर उससे बाईक के कागजात दिखाने को कहा। बाईक सवार द्वारा कागज नहीं दिखा पाने के बाद पुलिस उस युवक को बाईक सहित थाना ले आई। थाना में पूछताछ करने व बाईक के बारे में छानबीन करने के उपरांत पता चला कि वह बाईक पिछले वर्ष दिल्ली के जैतपुर थानाक्षेत्र से चोरी की गई थी और जैतपुर थाना में बाईक के चोरी होने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। आरोपी रवि ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की खुराक खरीदने के लिए उसने दिल्ली से बाईक चोरी की। आरोपी से पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया।
चोरी की बाईक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 9 दिसंबर। क्राइम ब्रांच ऊंचागाँव की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आदर्शनगर थानाक्षेत्र से चोरी की बाईक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रवि बल्लभगढ़ का निवासी है।
0 comments: