Tuesday, 18 January 2022

पेंशनर समाज फरीदाबाद ने निंझावन के निधन पर शोक जताया


फरीदाबाद, 18 जनवरी। (रैपको न्यूज़)। हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज फरीदाबाद के प्रधान एस एस बांगा ने प्रदेश पेंशनर समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री के एल निंझावन के निधन पर जहां गहरा दु:ख व्यक्त किया है वहीं पेंशन समाज फरीदाबाद द्वारा गत दिवस श्री निंझावन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

श्री बांगा ने स्वर्गीय के एल निंझावन को याद करते हुए कहा कि श्री निंझावन ने जिस प्रकार पेंशनर्स समाज की समस्याओं को समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाया उसे निश्चित रूप से याद रखा जाएगा। आपने बताया कि स्वर्गीय के एल निंझावन ने कर्मठता व ईमानदारी के साथ पेंशनर समाज ही नहीं समाजहित में कार्य किये और यही कारण है कि प्रत्येक राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में तत्पर वर्ग ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया। आपने स्वर्गीय निंझावन को श्रद्धांजलि देते कहा है कि पेंशनर समाज उनके बताए रास्तों पर चलता रहेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

2 comments: