अनूप सिंह धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर व हैल्थ चैकअप व दंत जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
शिविर में जहां डिवाइन चेरीटेबल ब्लड बैंक, क्लोव डैन्टल की टीम ने रक्त एकत्रित किया व दांतों की जांच की वहीं ए टू जेड होम पेंशट केयर की टीम हैल्थ चैकअप में तत्परता से जुटी दिखाई दी।
शिविर में सर्वश्री इन्दरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, भुपिंद्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, संजय भाटिया 1 डी सक्रिय देखे गए।
सर्व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविंदर सिंह राणा ने रक्तदान शिविर में आए लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई और दान नहीं है।
कार्यक्रम में समाजसेवी स. उजागर सिंह, पंजाबी सेवादल के उपप्रधान हरभजन सिंह, महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, एन एच एक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. मनजीत सिंह, स. तेजवन्त सिंह, सतपाल सिंह पाले, अशोक अरोड़ा, गुरचरण सिंह, गुरमीत सिंह सहित ज्ञानी अनूप सिंह परिवार के लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
0 comments: