Monday, 28 March 2022

फेसबुक और व्हाट्सएप पर लड़की के आइकन फोटो लगा कर अश्लील फोटो शेयर करने वाला गिरफ्तार


फरीदाबाद, 28 मार्च। डीसीपी सेंट्रल श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खेड़ी पुलिस की टीम ने एक फेसबुक और व्हाट्सएप पर आइकन फोटो लगाकर अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आशिश कुमार दिल्ली का रहने वाला है तथा स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है। आरोपी ड्राइवरी का काम करता है।आरोपी ने शिकायतकर्ता के रिलेटव की फोटो फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्रुप का आइकन फोटो लगाने के बाद उस पर अश्लील फोटो वायरल की और नकली फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने पर थाना खेड़ी पुल में आईटी एक्ट में 2 मार्च को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना खेड़ी पुल एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ पूरी होने के बाद नीमका जेल बंद करा दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: