Saturday, 30 November 2024

यातायात समस्या को लेकर RWA सेक्टर-14 ने दी शिकायत, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने समस्या का निवारण करने का दिया आश्वासन



फरीदाबाद- 29 नवम्बर (रैपको न्यूज़)। पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह IPS द्वारा पदभार संभालने उपरांत जिला फरीदाबाद के सभी आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आमजन की प्राप्त शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निवारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन में पुलिस की छवि और अधिक बेहतर किया जा सके।

इसी क्रम में निर्देशों की पालना करते हुए RWA सेक्टर-14 से प्राप्त शिकायत का निवारण करने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर स्वयं सेक्टर-14 फरीदाबाद पहुंची, RWA द्वारा अपनी दरखास्त में सेक्टर-14 में जाम लगने के संबंध में शिकायत दी गई थी, शिकायत के संबंध में पुलिस उपायुक्त द्वारा उपस्थित सदस्यों से जानकारी हासिल की और आश्वासन दिया की जल्द ही जाम से निजाद दिला दिया जाएगा। 

पुलिस उपायुक्त द्वारा सेक्टर-14 में पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग का भी आयोजन किया। गोष्ठी के दौरान यातायात से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। पुलिस उपायुक्त यातायात के द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद उनके निवारण के लिए आश्वासन दिया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: