Sunday, 23 February 2025

वार्ड नंबर 15 से भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह सबसे आगे, मिल रहा है विकास कार्यों का लाभ



फरीदाबाद 23 फरवरी (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 15 से भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह की स्थिति दिन प्रतिदिन और मजबूत होती दिखाई दे रही है, जिस प्रकार वार्ड निवासी व विभिन्न ब्लाकों में सरदार जसवंत सिंह का जनता द्वारा स्वागत किया जा रहा है, उससे न केवल जसवंत सिंह समर्थक उत्साहित है, बल्कि उनका दावा है कि सेवा व समर्पण के साथ किए गए कार्यों का लाभ इस बार भी सरदार जसवंत सिंह को निशि्चत रूप से मिलेगा।


उल्लेखनीय है वार्ड नंबर 15 में आरंभ से ही एक तरफा मुकाबला माना जा रहा था। वार्ड में समाजसेवी सतनाम सिंह मंगल द्वारा नामांकन भरने उपरांत यह चर्चा आरम्भ हुई थी कि सरदार जसवंत सिंह के समक्ष कुछ परेशानियां अवश्य आ सकती हैं, परंतु सतनाम सिंह मंगल द्वारा उनके समर्थन में नाम वापस लेने से सरदार जसवंत सिंह का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है, ऐसा राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है।


जहां तक वार्ड नंबर 15 में पिछले कुछ वर्षों में विकास कार्यों का प्रश्न है, सरदार जसवंत सिंह की सबसे बड़ी विशेषता यह रही है कि वह स्वयं खड़े होकर सड़क, सीवरेज, ट्यूबल, पार्कों के सौंदर्यकरण व अन्य काम कराते हुए दिखाई दिए। सरदार जसवंत सिंह के संबंध में आम चर्चा है कि वह अब तक के ऐसे पहले पार्षद है जो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और सभी आरडब्ल्यूए, व ब्लॉक निवासी उनके साथ जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी सरदार जसवंत सिंह को अधिक परेशानी इसलिए नहीं आ रही क्योंकि जिन ब्लॉकों में वह जा रहे हैं वह वहां भी पहले से ही सक्रिय रहे हैं। ब्लॉक एन, एम, एच, सी, डी, एल, बी, एफ, पी, फ्रूट गार्डन, निशन हट, भगत सिंह कॉलोनी सहित गांधी कॉलोनी में प्रचार अभियान के दौरान सरदार जसवंत सिंह के समर्थन में मतदाता जिस प्रकार एकजुट देखे गए, उससे वार्ड नंबर 15 में भाजपा की जीत को स्पष्ट माना जा रहा है।

 


सरदार जसवंत सिंह ने गत रात्रि एन ब्लॉक में जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं द्वारा किए गए स्वागत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पहले भी जनता के निर्देशों के अनुसार कार्य करते रहे हैं और भविष्य में भी इस हेतु तत्पर रहेंगे। सरदार जसवंत सिंह ने कहा कि पार्षद का कार्य क्षेत्र में सेवा व समर्पण के साथ क्षेत्र में विकास को समर्पित रहना है और उन्होंने इस कसौटी पर खरा उतारने का प्रयास किया। आपने कहा कि मतदाता जिस प्रकार उन्हें खुला समर्थन दे रहे हैं, वे वास्तव में उसके ऋणी है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: