गुरूग्राम, 24 अक्तूबर (रैपको न्यूज)। गुडग़ांव चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी सदस्य श्री तरूण वधवा ने पर्यावरण के प्रति सभी वर्गोे में जागरूकता लाने की आवश्यकता पर बल देते कहा है कि जरूरत इस बात की है कि सभी प्रदूषण को कम करने व पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये अपने-अपने स्तर पर योगदान दें।
श्री वधवा ने एनसीआर में प्रदूषण की बढ़ रही समस्या पर विचार व्यक्त करते कहा है कि स्थिति कितनी गंभीर है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमें आर्टिफिशियल रेन करानी पड़ रही है। श्री वधवा ने एनसीआर क्षेत्र में पौधारोपण अभियान को बढ़ावा देने, वाहन संबंधी प्रदूषण को कम करने तथा त्योहारों पर आतिशबाजी से परहेज करने का सुझाव देते कहा है कि समाज के सभी वर्ग यदि इसमें अपना योगदान दें तो एक स्वच्छ पर्यावरण की ओर कदम संभव है।

0 comments: