फरीदाबाद, 24 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। प्रसिद्ध औद्योगिक समूह अल्फा अभिराषी ग्रुप के निदेशक सर्वश्री आशीष जैन एवं अभिषेक जैन को आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल के गवर्नर्स बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर जैन बंधुओं द्वारा संस्थान के कार्यकारणी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सदैव सेवा तथा समर्पण भाव से कार्य करने हेतु अवश्वस्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री आशीष जैन ने बताया कि एमएम आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल सेवा हेतु प्रसिद्ध तेरापंथ संस्थान एवं छ्वढ्ढञ्जह्र (जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन) के सहयोग से अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए 100 नई शाखाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक शिक्षा का प्रसार करेगी तदोपरांत इन स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
श्री जैन ने कहा कि किसी भी देश की उन्नति एवं विकास हेतु शिक्षा का अहम योगदान रहता है ऐसे में तेरापंथ एवं जीतो(छ्वढ्ढञ्जह्र) संस्थाओं ने जो यह योजना आरंभ की है उससे बच्चों को न केवल शिक्षा उपलब्ध होगी अपितु देश ओर समाज को संगठित करने में सफलता प्राप्त होगी।श्री जैन ने बताया कि उपरोक्त संस्थाओं द्वारा ऐसे नए सदस्यों को जोडऩे के प्रयास जारी है जिनकी सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के माध्यम से समाज में शिक्षा को धरातलीय स्तर सभी वर्गो हेतु उपलब्ध करवाया जा सके। आपने कहा कि मानव हितैषी कार्यों हेतु सेवा तथा समर्पण भाव अनिवार्य है ऐसे में हम सबको ऐसे प्रोजेक्ट्स में न स्वयं सम्मिलित होना होगा अपितु अन्य लोगो को इस मुहिम में जोडऩे हेतु प्रेरित करना होगा ताकि समूचे समाज का विकास किया जा सके।
श्री जैन ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण के मार्गदर्शन एवं अनुकम्पा से समाज को शिक्षित करने के सफल प्रयास जारी है जो निकट भविष्य में सुखद परिणाम प्रदान करेंगे और समाज को नई दिशा देने में सक्षम सिद्ध होंगे।
इस मौके पर अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए श्री अभिषेक जैन ने बताया कि जैन समाज अपनी सादगी एवं सेवा भाव हेतु प्रसिद्ध है जिसका उद्देश्य सभी वर्गो को लाभान्वित तथा एकजुट करना है। आपने बताया कि सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने हेतु तेरापंथ एवं जीतो (छ्वढ्ढञ्जह्र) जैसे संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है जो समाज की अन्य संस्थाओं के लिए अनुकरणीय है।
ज्ञातव है कि जैन बंधु अपने सेवा भाव एवं कार्यों हेतु समाज में विशेष पहचान रखते है और किसी भी धार्मिक,व्यापारिक एवं सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु जाने जाते है जिसकी विभिन्न संस्थाओं के मंच के माध्यम से समय समय सदैव सराहना की जाती रही है।

0 comments: