Tuesday, 11 November 2025

फरीदाबाद से 14 नवंबर को कुरुक्षेत्र के लिए आरम्भ होगी यात्रा, रुट तय



फरीदाबाद, 11 नवम्बर (रैपको न्यूज़)। नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित हिंद की चादर यात्रा 14 नवम्बर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 फरीदाबाद से आरंभ होगी और फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से निकलते हुए यह यात्रा गुरूग्राम पहुंचेगी जहां से 25 नवम्बर को कुरूक्षेत्र में समापन होगा।

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जा रही इस यात्रा में पांच प्यारों की अगुवाही में गुरूग्रंथ साहिब महाराज की सवारी तो होगी ही साथ ही गुरू साहिबान की शिक्षाओं व कुर्बानी को लेकर विशेष डिजीटल स्क्रीन यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा।

हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद के सदस्य स० रविन्द्र सिंह राणा ने बताया कि गत दिवस जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी स० प्रभलीन सिंह के साथ फरीदाबाद के गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों की बैठक उपरांत आज नगर कीर्तन के रूट को निर्धारित किया गया। 

सैक्टर 15 में आयोजित एक विशेष बैठक में नगर कीर्तन की व्यवस्था, रूट व प्रबंधन के लिये विशेष विचार विमर्श किया गया।

सैक्टर 15 गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा की प्रबंधन समिति की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी ने बताया कि तय रूट के अनुसार यात्रा प्रात: 9.00 बजे गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सैक्टर 15 से आरंभ होगी व एपीजी स्कूल के सामने से होती हुई इंडियन ऑयल के सामने से सैक्टर 9 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचेगी तदोपरांत सैक्टर 7 गुरुद्वारा साहिब से निकलते हुए वाईएमसीए से अजरौंदा नीलम फलाई ओवर के रास्ते बी के हस्पताल चौक से हार्डवेयर चौक की ओर जाएगी जहां से बाबा दीप सिंह चौक एफसीआई गोडाऊन के निकट से सैनिक कालोनी पंहुचेगी जहां से गुरूग्राम के लिए रवाना होगी।

सरदार रविन्द्र सिंह राणा व सरदारनी राणा कौर भट्टी ने बताया कि 25 नवंबर 2025 को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। बताया गया है कि फरीदाबाद से प्रारंभ होने वाली यह तीसरी यात्रा है। यात्रा गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल से गुजरकर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। यात्रा के दौरान सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

सरदारनी राणा कौर भट्टी ने जानकारी दी कि यात्रा के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 की संगत व प्रबंधन कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आपने समस्त संगत से आहवान किया है कि यात्रा में बढ़चढ़ शामिल हों और गुरूघर की खुशिओं को प्राप्त करें।

सरदार रविन्द्र सिंह राणा ने निर्धारित रुट के आसपास आने वाले सभी गुरुद्वारा की प्रबंधन कमेटियों के सदस्यों व संगत से अनुरोध किया है की यात्रा के स्वागत के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आएं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: