फरीदाबाद, 8 नवम्बर (रैपको न्यूज)। प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन एसजीएम नगर फरीदाबाद में रविवार 9 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। गुरुद्वारा कलगीधर साहिब, एसजीएम नगर व गुरु की फौज एसजीएम नगर द्वारा आयोजित इस नगर कीर्तन का आरंभ प्रातः 7:00 होगा।
गुरुद्वारा कलगीधर साहिब, एसजीएम नगर प्रबंधन समिति व गुरु की फौज एसजीएम की टीम ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर कीर्तन प्रातः गुरुद्वारा कालगीधर साहिब से प्रारम्भ होकर 22 फुट रोड सचदेवा इलैक्ट्रोनिक के पास से होते हुए आशानन्द पब्लिक स्कूल की ओर से कमला नेहरू स्कूल, गली नंबर 5, बी ब्लाक से 25 फुट रोड से होकर सैनिक जनरल स्टोर तक पहुंचेगी।
बताया गया है कि नगर कीर्तन वहाँ से मुड़कर वकील की कोठी के सामने से सीधे 20 फुट रोड में प्रवेश करेगा, जहां से राधे-राधे चौक, शर्मा चौक, पटेल चौक, भाटिया फर्नीचर के पास से पटेल चौक से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा कालगीधर साहिब पंहुचेगा।
समस्त संगत से आह्वान किया गया है कि वह बढ़-चढ़ कर नगरकीर्तन में शामिल हों और गुरू घर की खुशियां प्राप्त करे।


0 comments: