फरीदाबाद, 18 नवंबर (रैपको न्यूज)। हरियाणा सरकार व हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित हिंद की चादर लाईट व साऊंड शो 18 नवम्बर को माडर्न स्कूल सैक्टर 17 फरीदाबाद में आयोजित किया जा रहा है।
हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद पलवल नूंह से सदस्य स. रविन्द्र सिंह राणा ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और फरीदाबाद माडर्न स्कूल में आयोजित उक्त शो भी इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।
आपने बताया कि तालगुरू प्रोडक्शंस द्वारा किए जा रहे हिंद की चादर लाईट व साऊंड शो में गुरु साहिब की शख्शियत, धर्म के लिए बलिदान व मानवता के लिए किए कार्यों का उल्लेख किया जाएगा।
जानकारी दी गई है कि शो सायं 7 बजे से आरंभ होगा।
स. रविन्द्र सिंह राणा ने समस्त संगत, सिक्ख जत्थेबंदियों व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सदस्यों से आह्वान किया है कि वे बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में शामिल हों और शहीदी को समर्पित आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

0 comments: