फरीदाबाद, 19 नवंबर (रैपको न्यूज)। हरियाणा सरकार व हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित हिंद की चादर लाईट व साऊंड शो के भावपूर्ण आयोजन की संगत ने जहां जमकर सराहाना की वहीं कई दृश्यों पर संगत भावुक भी हुई।
माडर्न स्कूल सैक्टर 17 फरीदाबाद में आयोजित इस शो में तालगुरु प्रोडक्शन की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद पलवल नूंह से सदस्य स. रविन्द्र सिंह राणा ने संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु साहिब का बलिदान तत्कालीन मुगल बादशाह के विरुद्ध एक एलान था कि जबर व अत्याचार विरुद्ध विचारधारा ही गुरु नानक देव जी की शिक्षा है, जिसे नौंवे नानक ने भी जारी रखा।
हिंद की चादर लाईट व साऊंड शो में गुरु साहिब की शख्शियत, धर्म के लिए बलिदान व मानवता के लिए किए कार्यों का उल्लेख करते हुए गुरु साहिब के जन्म, उनकी तेग के शोर्य, सिक्ख मख्खन शाह लबांड़ा द्वारा नौंवे नानक की खोज, गुरु लाधो रे, गुरु साहिब और भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की शहादत को दिखाया गया, कई दृश्यों पर संगत भावुक भी हुई और कई दृश्यों पर हाल जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से गूंज उठा।
स. रविन्द्र सिंह राणा ने समस्त संगत, सिक्ख जत्थेबंदियों व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों व तालगुरु प्रोडक्शन के कलाकारों का आभार व्यक्त किया जिनकी भागीदारी से आयोजन सफल रहा।





0 comments: