Saturday, 1 November 2025

48वें वर्ष (1 नवंबर 2025) की ओर रैपको न्यूज दैनिक



हरियाणा दिवस के साथ आपके अपने रैपको न्यूज़ दैनिक ने भी स्थापना के अगले वर्ष में कदम रख दिया है। 47 वर्ष का सफर पूरा करने उपरांत रैपको न्यूज़ दैनिक आज 1 नवम्बर को 48वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 48 वर्ष वास्तव में जीवन का एक काफी लंबा अंतराल है परंतु पाठकों के सहयोग, विज्ञापनदाताओं की सहायता और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

रैपको न्यूज़ दैनिक का यह सफर आसान नहीं रहा और इसके ग्वाह स्वयं आप लोग भी हैं। जीवन व प्रकृति वास्तव में परिवर्तन का ही नाम है, हमने 47 वर्ष के सफर में इस बात को न केवल महसूस किया बल्कि जीवन के उतार-चढ़ाव के ऐसे दौर से गुजरे जहां आपका सहयोग न मिला होता और शायद आज हमारा स्वरूप न होता।

47 वर्ष पूर्व जब रैपको न्यूज़ का प्रकाशन आरंभ किया गया था उस समय फरीदाबाद में ही कई समाचार पत्र चल रहे थे। कहते हैं कि परिवर्तन संसार का नियम है और जो प्राकृतिक नियमों के अनुसार स्वयं को नहीं ढालता वह विलुप्त हो जाता है। समय की दौड़ में हमें इस बात का गर्व है कि रैपको न्यूज़ दैनिक आज भी अपने पाठकों की सेवा में तत्पर है जबकि 47 वर्ष के इस सफर में कई साथी हमसे बिछुड़ गये। 

आने वाले समय में नये उत्साह, लग्र, विश्वास और समर्पण के साथ हम औद्योगिक, सामाजिक व मानवता की सेवा में तत्पर रहेंगे ऐसा विश्वास इसलिए दिला सकते हैं क्योंकि आपका सहयोग व साथ आज भी हमारे साथ बना हुआ है। हम इन्हीं पंक्तियों के साथ आपका आभार व्यक्त करना चाहेंगे कि :

गर खुदा फिर पूछे मुझसे कि मेरी तमन्ना क्या है

मैं मांगूगा फिर से आप जैसा रहबर दे साथ चलने को।

हार्दिक अभिनंदन!

-रजनीकर

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: