फरीदाबाद। फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के एसएमई पैनल के चेयरमैन सतीश गौसाई ने ईएआई हस्पतालों की स्थिति में सुधर संबंधी सिफारिशों का जहां समर्थन किया है वहीं आपने हस्पतालों में दवा एवं प्रबन्धन चिकित्सा प्रबधन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया है।
श्री गौंसाई के अनुसार र्ईएसआई व्यवस्था श्रमिकों व उद्योगों के लिए एक आधार का कार्य कर रही है, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि ऐसी योजना क्रियान्वित की जाए जिससे ईएसआई प्रणाली के प्रति विश्वास बढ़ सके।
0 comments: