Saturday 9 February 2019

जी. आई. ए. प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री से मुलाकात की


गुरुग्राम : गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री जे. एन. मंगला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हरियाणा सरकार के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल से उनके फरीदाबाद कार्यालय में मुलाकात की I प्रतिनिधिमंडल में मेजर के. सी. संदल, उपाध्यक्ष; श्री दीपक मैनी, महासचिव; श्री मनोज जैन, सह सचिव एवं श्री बी. के. मेथी, कार्यकारिणी सदस्य सम्मलित थे I श्री मंगला ने इंडस्ट्री से संबंधित कुछ समस्याओं के समाधान हेतु मंत्री महोदय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्याओं जैसे गुरुग्राम में विभिन्न पुराने इंडस्ट्रियल एरिया को नियमित करने तथा वहां विकास कार्य करवाने, जो इंडस्ट्रियल एरिया नगर निगम के अंतर्गत हैं वहां के सभी कार्य केवल नगर निगम के द्वारा करने, MSME के लिए FAR बिना किसी शुल्क के बढ़ाना, श्रमिकों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में सस्ती रिहायशी सुविधा उपलब्ध कराने, इंडस्ट्रियल एरिया में सभी के लिए कैंटीन का प्रावधान करना तथा pollution विभाग से संबंधित मामले बताए गए हैं I श्री विपुल गोयल ने जी. आई. ए. के प्रतिनिधिमंडल को उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिया I उन्होंने बताया कि ग्रीन कैटेगरी के लिए consent मैनेजमेंट में CTE की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है I श्री दीपक मैनी ने मंत्री महोदय का इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं सुनने के लिए धन्यवाद दिया I
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: