Friday 1 March 2019

अवार्ड तथा स्वच्छ भारत परियोजना में गुरूग्राम नगर निगम को ब्रोंज अवार्ड


गुरुग्राम। नगर निगम गुरूग्राम को ई-वेस्ट प्रबंधन और रिसाइकलिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिस के लिए स्कॉच ग्रुप द्वारा 2 अवार्ड दिए गए हैं। इनमें भारत में सर्वोच्च स्वतंत्र सम्मान में सिल्वर अवार्ड तथा स्वच्छ भारत परियोजना में भारत में शीर्ष रैंकिंग के लिए ब्रोंज अवार्ड शामिल हैं।
    दिल्ली में आयोजित समारोह में नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा, ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ सोनिया दूहन तथा सहायक अभियंता अमित लठवाल ने ये अवार्ड प्राप्त किए। मंगलवार को श्री कुल्हडिय़ा ने ये अवार्ड नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव तथा एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्रर वाईएस गुप्ता को भेंट किए।
    उल्लेखनीय है कि स्कॉच समूह वर्ष 1997 से समावेशी विकास पर ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक मुद्दों से निपटने वाला एक थिंक टैंक है। स्कॉच अवार्ड वर्ष 2003 में स्थापित एक स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदत्त देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह उन लोगों, परियोजनाओं और संस्थाओं को मान्यता देता है, जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने में अतिरिक्त मील तक कार्य करते हैं। यह पुरस्कार डिजीटल, वित्तीय और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में प्रयाससों का सबसे अच्छा समावेश करता है। यह शासन, समावेशी विकास, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों में उत्कृष्टता, प्रबंधन, कॉरपोरेट नेतृत्व, कॉरपोरेट प्रशासन, नागरिक सेवा वितरण, क्षमता निर्माण, सशक्तिकरण और अन्य ऐसे मुद्दों को शामिल करता है, जो उद्योग के ग्लैमर और ग्लिट्ज में सामान्य रूप से खो जाते हैं।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार ‘नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ई-वेस्ट प्रबंधन और रिसाइकलिंग श्रेणी में स्कॉच अवार्ड के लिए आवेदन किया गया था।
स्कॉच समूह द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में नगर निगम गुरूग्राम को भारत में सर्वोच्च स्वतंत्र सम्मान में सिल्वर अवार्ड तथा स्वच्छ भारत परियोजना में भारत में शीर्ष रैंकिंग के लिए ब्रोंज अवार्ड प्रदान किए गए हैं।
एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर श्री वाईएस गुप्ता के अनुसार नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के मार्गदर्शन में नगर निगम गुरूग्राम की कार्यप्रणाली में काफी सुधार आया है। नगर निगम की बेहतर कार्यप्रणाली को देखते हुए पिछले दिनों स्थानीय निकायों द्वारा उत्कृष्ठ डिजीटल पहल श्रेणी के लिए गोल्ड अवार्ड तथा अब 2 श्रेणियों में स्कॉच अवार्ड प्राप्त हुए हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: