फरीदाबाद, 27 दिसंबर (रैपको न्यूज)। आजाद स्पोर्ट्स क्लब सोसायटी व जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा यहां 26 दिसंबर से एयरफोर्स ग्राउंड (एन एच 4) में चल रहे 21वें आजाद चैलेंजर कप फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का जुनून देखने योग्य रहा। प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरिमनी शुक्रवार 26 दिसंबर को फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा भी मुख्य अतिथि रही। इस अवसर पर एकोरेट इंडस्ट्रीज एंड ब्राइट इंडस्ट्रीज के सरदार सुखबीर सिंह, जेसीबी से श्री अतुल त्रिखा, ऑल एस्कॉर्ट्स यूनियन के पूर्व प्रधान एस डी त्यागी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी, समाजसेवी जगबीर सिंह तेवतिया, राकेश दीवान, राजेश नागर व सनातन धर्म सभा बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोसाई विशेष रूप से उपस्थित थे।
आजाद स्पोर्ट्स क्लब सोसायटी के चेयरमैन श्री नवजीवन गोसाई व प्रधान श्री सतनाम सिंह मंगल ने बताया कि टूर्नामेंट में एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों फरीदाबाद गुड़गांव दिल्ली व नोएडा सहित देशभर से 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें इनकम टैक्स व पंजाब से आए खिलाड़ी भी शामिल हैं। कल हुए मैचो में फरीदाबाद व दिल्ली की टीमें आपस में खेली, जिसमें स्लम फ्रंट ने आजाद जूनियर को पराजित किया।
प्रतियोगिता की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसका आरंभ महिला फुटबॉल टीम के मैच के साथ हुआ।
आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रमेश चक्रवर्ती (प्रबंध निदेशक श्रीहंस टेक एक्सपोर्ट प्रा. लिमिटेड) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यह अवसर पर सर्वश्री डॉ आनंद मेहता, एस भसीन, एस रहमान, सुश्री मंजू, श्याम सुंदर कपूर, एडवोकेट स. नरेंद्र सिंह कंग, रणधीर सिंह, रविंद्र भाटिया, संजय खनेजा, राजकुमार शुभ, मोहन सिंह बैसला, स. उदयदीप सिंह, पुलिस अधिकारी श्री सतीश कुमार, श्री ओम प्रकाश, श्री अशोक अरोड़ा, श्री राजन मथरेजा, श्री अरुण भगत, श्री विजय मेहरा, श्री सुनील आनंद की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए श्री सतनाम सिंह मंगल ने बताया कि आजाद चैलेंजर कप प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है और इसमें देश भर से फुटबॉल टीम में शामिल होते हैं।
आपने बताया कि वर्तमान में जबकि युवा शक्ति मोबाइल व भौतिकता के चक्रव्यूह में फंस चुकी है, ऐसे में युवा शक्ति को खेल के मैदान में लाने के लिए ये प्रयास किये जा रहे हैं।
अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉक्टर आनंद मेहता ने कहा कि युवा वर्ग को ऐसे आयोजनों में अवश्य शामिल होना चाहिए, जिसमें प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी सुनिश्चित होता है।
आजाद स्पोर्ट्स क्लब सोसायटी के अध्यक्ष श्री नवजीवन गोसाई ने उन सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
आजाद स्पोर्ट्स क्लब सचिव डी एन वोहरा, उपप्रधान प्रदीप शर्मा कोषाध्यक्ष इंद्रजीत बिधूड़ी और मुख्य संरक्षक स. सुखबीर सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि सदस्यों व समाज के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से यह फुटबॉल प्रतियोगिता भविष्य में भी युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहेगी। श्री दीनानाथ बोहरा ने बताया कि फरीदाबाद में दो अकैडमी कार्य कर रही हैं, जो एचआर एयर फोर्स ग्राउंड व राजकीय कन्या विद्यालय एन एच 5 में है।
प्रतियोगिता का समापन रविवार 28 दिसंबर को दोपहर बाद 2.30 बजे होगा। जिसमें बड़कल विधायक श्री धनेश अदलक्खा, एन आई टी विधायक सतीश फागना व पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर आनंद मेहता, सरदार सुखबीर सिंह, संत गोपाल गुप्ता तेजेंद्र मलिक व दविंदर खुराना शामिल होंगे।
श्री सतनाम सिंह मंगल ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने पिछले कई वर्षों से क्लब की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आपने क्लब के सदस्यों की भी सराहना की है जो क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाने व इसके आयोजनों में तन मन धन से सहयोग दे रहे हैं।











0 comments: