Saturday, 25 July 2020

शनिवार रहा भारी, कोरोना के 198 नए मामले, कुल मौतों का आंकड़ा 123 पर पहुंचा


फरीदाबाद, 25 जुलाई। फरीदाबाद में शनिवार का दिन कोरोना संक्रमण मामलों के लिए अच्छा नहीं रहा। शनिवार 25 जुलाई की कोरोना बुलेटिन के अनुसार 198 नए मामले सामने आए, वही मरने वालों की कुल संख्या 126 दिखाई गई है। 24 जुलाई के बुलेटिन में मृतकों की कुल संख्या 120 थी।
25 जुलाई को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जबकि अब तक कुल 7579 संक्रमण के मामले सामने आए जिनमें से 5811 को इलाज उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। 622 लोग अस्पतालों में एडमिड हैं और 1020 लोगों को होम आइसोलेटिड किया गया है।

छपते छपते: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना बुलेटिन को संशोधित कर पुन: प्रसारित किया गया है, जिसके अनुसार कुल संदिग्ध कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 123 बताई गई हैं। इस संशोधित बुलेटिन और 24 जुलाई की बुलेटिन के अनुसार कुल मृतकों में 3 का आंकड़ा बढ़ा है, कृपया पाठकगण ध्यान दें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: