Saturday 27 April 2019

गुडग़ांव लोस : कैप्टन अजय सिंह यादव का गांवों में चुनाव प्रचार


गुरूग्राम। गुडग़ांव लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जोरदार चुनाव प्रचार किया। कैप्टन ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से 12 मई को विकास के नाम पर हाथ के निशान पर वोट देने की अपील की। श्री यादव ने बादशाहपुर में कार्यालय का उदघाटन किया और खेडकी दौला, नरसिंहपुर, इस्लामपुर, बेगमपुर, पलडा, टिकली, रामगढ, सखतपुर, दौलताबाद, बाबुबुर इत्यादि गांव का दौरा किया। वही ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, राव कमलवीर, वर्धन यादव, राजेश बादशाहपुर, विक्रम यादव इत्यादि को पगड़ी बांधकर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्रामिणों ने कैप्टन अजय सिंह यादव भारी भहुमत से चुनाव जीताकर लोकसभा में भेजने का पक्का भरोसा दिया। चुनाव प्रचार के दौरान कैप्टन अजय सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि मोदी दोबारा से प्रधान मंत्री नही बनेगें। श्री यादव ने कहा कि देश के चौकीदार जब कहां थे जब 300 किलोग्राम आरडीएक्स से जवान को शहीद कर दिया और गृह मंत्रालय से राफेल की फाईल चोरी हो जाती हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने वालेे प्रधानमंत्री जब निक्कर पहनते थे उस समय इंदिरा गांधी जी ने पाकिस्तान के दो टुकडें कर दिए थे, पंडित नेहरू और लाल बहादूर शास्त्री ने देश को तरक्की के पथ पर दौडा रखा था। श्री यादव ने कहा कि मैं खुद एक फौजी हॅंू फौज अपना काम अच्छे करती है, लेकिन प्रधानमंत्री फौज के कार्य को भी अपना बता कर वाह वाही लूटते हैं।  इस बार गुडग़ांव लोकसभा से एक फौजी और राजा के बीच टक्कर है। इसलिए सभी एक फौजी का साथ दें। उन्होनें कहा कि नोट बंदी से देशभर में छोटे-बड़े उद्योग धंधे चौपट हो गए है जिससे करोड़ो युवा बेरोजगारों हो गए है।  कैप्टन ने मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह चुनाव जीतने के बाद कभी भी जनता के बीच नहीं जाते।  कैप्टन ने कहा राव इन्द्रजीत सिंह ने ईलाके की भलाई के लिए कभी कोई कार्य नही कियाए जिसे वो जनता के बीच लेकर जा सके। 
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: