गुुरुग्राम। लोकसभा क्षेत्र में मिल रहे चौतरफा समर्थन से गुरुगाम लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव की जीत सुनिश्चित होने का दावा कम्प्टन समथर््कों ने किया है। सोहना में राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभा कर कैप्टन के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। सचिन पायलट ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है। हकीकत यह है कि चुनाव में भाजपा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों से बचने के लिए रास्ते तलाश रही है। प्रधानमंत्री मोदी कभी स्वर्गीय राजीव गांधी को कोसते है तो कभी मनमोहन सिंह को। लेकिन बेरोजगारी या भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते। आज देश जानना चाहता है कि नोटबंदी से किसको लाभ पहुंचा। रसोई गैस सिलेंडर 900 रूपये का आंकड़ा पार कर गया है, जो मनमोहन सिंह की सरकार में 320 रूपये का हुआ करता था। इन सभी मुद्दों पर अगर कोई सरकार से सवाल पूछे तो उसे राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी बना दिया जाता है। सचिन पायलट ने कहा कि पांच साल पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भाजपा ने कुछ नहीं किया और सभी वायदे जुमले बनकर रह गये।
0 comments: