Thursday 9 May 2019

बरोदा व गोहाना में हुड्डा का रोड शो अभियान


सोनीपत। हरियाणा के पूर्व सीएम एवं लोकसभा उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरोदा और गोहाना हलके में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि अगर मैँ भी थारा भला नहीं कर सकता, तो फेर कोई भी थारा भला नहीं कर सकता। हुड्डा ने इशारों ही इशारों में जजपा को भी जमकर लपेटा। उन्होंने कहा कि जो लोग कुर्सी के लिए चाचा की पीठ में छूर्रा घोंप सकते हैं, वह थारा भला कैसे कर सकते हैं। इन वोट काटू और मुझे बाहर का बताणे वालों से पूरा सावधान रहना। लोगों से मिले अपार समर्थन से गदगद पूर्व सीएम हुडड़ा ने कहा कि उनका काम इलाके की पगड़ी की लाज रखना और चौधर घर में लाणा है। बाकी काम काम थारा सै, तक देखो किस तरह से काम करणा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादारी की बात करती है और भाजपा बंटवारे की बात करती है। इसलिए यह ध्यान में रखना कि भाईचारे वाले चाहिए या बंटवारे वाले। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं किया। अगर काम किए होते तो आज पीएम को सेना के नाम पर वोट नहीं मांगना पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है और भाजपा सेना के नाम पर। यह फर्क है दोनों दलों की सोच में। उन्होंने प्रदेश में गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट देने के साथ-साथ कांग्रेस ने गरीब आदमी के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई थी। अब फिर से कांग्रेस ने तय किया है कि सत्ता में आने पर गरीब आदमी को 72 हजार रूपये सालाना देंगे। ताकि गरीब आदमी को उसका हक मिले। साथ ही किसान का कर्जा माफ करेंगे और युवाओं के लिए रोजगार के असवर पैदा करेंगे। उन्होंने कहा कि दस मई को गोहाना की नई अनाज मंडी में सामाजिक भाईचारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय में मंत्री रहे आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी एवं विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और अश्वनी कुमार शिरकत करेंगे। उन्होंने लोगों को रैली के लिए न्यौता दिया और कहा कि रैली को कामयाब करना अब उनकी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर उनके साथ विधायक श्रीकृष्ण हुड्?डा, पूर्व विधायक संतकुमार, जगबीर मलिक, जीता हुड्?डा, प्रदीप सांगवान, भूपेंद्र मलिक, अनूप मलिक, इंदूराज नरवाल, कुलदीप गंगाना, कमला भावड, भरपाई चहल, गौरव मलिक, रवि इंदौरा, अशोक नरवाल, रविंद्र मोर, परमिंद्र जौली, कृष्ण मलिक, प्रदीप चहल, रमेश सैनी, सतनारायण गुप्ता, जंगशेर नूरनखेडा, जयपाल बुटाना, जगदीश भावड, सतपाल धानक, सुनील मान, संजीव दहिया, सुनेहरा जांगडा, अनिल निबंडिया, संजय बडवासनी, बंसी बाल्मीकि, डा. दिलबाग खान, मुकेश तायल, लवली मास्टर, हरीश सतीजा, गुलशन अलावादी, सुरेश सेतिया, डा. प्रवीन गोयल, कृष्ण सैनी, होशियारा सैनी आदि मौजूद रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: