Thursday 9 May 2019

अवसरवादी नेताओं को सबक सीखायेगी जनता: कैप्टन यादव



गुडग़ांव/रेवाडी। कांग्रेस पार्टी के गुडग़ांव लोकसभा से प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने धुआंधार प्रचार अभियान में बावल विधानसभा का दौरा किया। उन्होंने चिताडुंगरा, माजरा, भालकी गाँवों में ग्रामीण साथियों से संवाद किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। कैप्टन यादव ने कहा कि उनकी राजनीति हमेशा मूल्यों और सिद्धांतों की रही है और पिछले 28 सालों के राजनीतिक करियर में उन्होंने जनता से ऐसा कोई वायदा नहीं किया, जिसके कारण उन्हें मुंह छुपाना पड़ा हो। दूसरी तरफ कुछ ऐसे नेता भी है जिनका लोगों के सुख-दु:ख से कोई सरोकार नहीं रहा और हमेशा अवसरवादी राजनीति की है। ये वायदे तो रेवाड़ी को सिंगापुर बनवाने के करते थे, लेकिन केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद यहां विकास की एक नई ईंट तक नहीं लगवा सके। कांग्रेस सरकार का समय आपको याद होगा कि कैसे मैंने रेवाड़ी जिले में सरकारी युनिवर्सिटी लाने के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी और आज इस युनिवर्सिटी में रेवाड़ी और बावल के हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ले रहे है और इसकी मुझे बेहद खुशी है। आपने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि कांग्रेस सरकार के समय में गुडग़ांव में डिफेंस युनिवर्सिटी पास हुई लेकिन पांच साल के बावजूद आज तक नजर नहीं आ रही। आज मैं आपको कहकर जा रहा हूं कि जिस तरह मीरपुर में युनिवर्सिटी आई और यदि आप सभी का आशीर्वाद से मैं देश की संसद में पहुंचा तो गुडग़ांव के बिनौला की देश की पहली डिफेंस युनिवर्सिटी भी बनेगी, मनेठी में एम्स भी आयेगा और आप सभी के रूके हुए काम भी पूरे होंगे। इस बार जनता ने जुमलेबाज अवसरवादी नेताओं का सबक सीखने का मन बना लिया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: