Thursday, 2 May 2019

रेवाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए जनसम्पर्क


रेवाडी। युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने अपने पिता कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस प्रत्याशी गुडग़ांव के लिए आज रेवाडी विधानसभा के गांवों में तूफानी दौरा कर आगामी 12 मई को अपने पिता के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। इस दौरान चिरंजीव राव का फूल मालओं और पगडी बांधकर ग्रामिणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। चिरंजीव राव ने आज हजारीवास, गंगायचा जाट, काकोडिया, गोकलपुर, जांटी, तुरकियावास, बुडानी, फिदेडी, मांढिया, बामबड फतेहपुरी, बालियखुर्द, जीतपुरा, खलियावास गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर कैप्टन अजय सिंह यादव को हर जगह भारी समर्थन मिल रहा है तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का विरोध हो रहा है। राव इंद्रजीत सिंह का विरोध बावल में फिर मानेसर तो गुडग़ांव के डंूडाहेडा में लोगों द्वारा सवाल पूछे जाने परा राव इंद्रजीत सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पंहूच गया। चिरंजीव राव ने कहा कि पांच साल तक तो राजा साबह दर्शन तक नही देते और पांच साल जब जनता उनसे सवाल करें तो उन पर ही गुस्सा कर देते हैं। जनता का प्रतिनिधि जनता की सेवा के लिए होता है। जब सांसद महोदय किसी को बोलने तक नही देते तो फिर जनता उनसे काम की तो क्या उम्मीद कर सकती है। श्री राव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह से कोई भी खुश नही है और ना ही उनका कोई वोट बैंक रह गया है। चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा से जनता का विश्वास उठ चुका है। सभी नेता भी कांग्रेस ज्वाईन कर रहे हैं। एम एल रंगा, मो इलियास, नसीम सहित सभी ने कांग्र्रेस ज्वाईंन की है। जनता का अब कांग्रेस में विश्वास है। क्योंकि यदि जनता का कोई भला कर सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है। इसलिए आने वाली 12 मई को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताकर देश की सबसे बडी पंचायत में पंहूचाएं ताकि आपके ईलाके का विकास हो सके।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: