Saturday 15 June 2019

औद्योगिक क्षेत्र सैक्टर 27 में मिलेगी मूलभूत सुविधाएं


(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
फरीदाबाद। हुड्डा ने औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। हुड्डा सैक्टर 27  में 23 करोड़  रूपये की योजना ला रहा है जिसके अंतर्गत सैक्टर27 में सडक़, सीवर और पानी की व्यवस्था में सुधार होगा।
सैक्टर27 के चारों ब्लाकों की सडक़ें खस्ता हाल में हैं। सीवर और वाटर सप्लाई की लाईनें चोक हैं या लीक हो रही हैं। इस सुधार पर हुडड़ा लगभग23 करोड़60 लाख रूपये खर्च करेगा।
हुडड़ा के एक्सीयन श्री प्रवीण के अनुसर हुड्डा ने इस काम के लिये टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन चुनाव के चलते पूरी नहीं हो पाई। अब फिर से यह प्रक्रिया शुरू की है। सैक्टर27 ए, बी, सी, डी ब्लाक में मूलभूत सुविधाएं अपग्रेड करने के लिये १.५ वर्ष का समय निर्धारित किया गया है।
क्षेत्र के प्रमुख उद्योग प्रबंधक योगी नागपाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि सैक्टर 27
के उद्योगों के लिये यह एक राहत भरी सूचना है।
आपने कहा कि सैक्टर २७ की स्थापना उपरांत यह पहला अवसर है, जब हुड्डा ने ऐसी बृहत योजना बनाई है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: