Saturday 15 June 2019

ऋण प्रक्रिया को बेहतर बनाने की नीति स्वागतयोग्य : शर्मा


(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
दिल्ली। ओखला इंडस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन के प्रधान राजन शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा देश में लोन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जहां सराहना की है, वहीं श्री शर्मा का मानना है कि इस संबंध में आवश्यकता इस बात की है कि सरकार व आरबीआई उद्योग जगत को सुलभ व सस्ता ऋण देने के लिये कदम उठाएं।
श्री शर्मा के अनुसार वर्तमान में उद्योग जगत जिन चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है वह चिंताजनक है परंतु लोन सिस्टम को बेहतर बनाने के जो प्रयास किये जा रहे हैं वह सराहनीय हैं और उनका लाभ तभी मिल सकता है जब पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तथा बेहतर बनाई जाए और संबंधित बैंकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये जाएं कि वह एक निर्धारित समयावधि में ऋण अदायगी के संबंध में पूर्ण कदम उठाएं। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया है कि आरबीआई अपनी भावी योजनाओं में इन तथ्यों पर ध्यान देगी और इसके परिणाम उद्योगहित में सराहनीय रहेंगे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: