Sunday 28 July 2019

संगत के निर्देशानुसार फरीदाबाद में गुरू नानक प्रकाश पर्व यात्रा का रूट तय


फरीदाबाद (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)¡  प्रथम गुरू गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बीदर से आ रही शोभायात्रा 29 जुलाई 2019 को नोएडा से फरीदाबाद आएगी। 30 जुलाई को नगर कीर्तन के रूप में भ्रमण उपरान्त यात्रा गुडग़ांव, सोहना होते हुए अलवर जाएगी।
आज दिन भर यात्रा के लिए तैयािरयों का माहौल बना रहा। सैक्टर 37, 31, 30, 28, 29, 22, 23, 55, 9, 7, गुरूद्वारा सिंह सभा एन एच 1, 5 सहित जनता कालोनी, पंजाबी कालोनी की प्रबन्धक कमेटियों व संगत द्वारा यात्रा के रूट का निर्धारण किया गया।
रूट के अनुसार 29 जुलाई को अशोका एन्कलेव, सैक्टर 37 में यात्रा का स्वागत होगा, तदोपरान्त भीतर मार्गों से अशोका एन्कलेव, सैक्टर 30, 31, 28 29, शास्त्री कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद, सैक्टर 16 इत्यादि होते हुए गुरूद्वारा सिंह सभा सैक्टर 15 पंहुचेगी जहां रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है।
अगले दिन 30 जुलाई को प्रात: यात्रा 9 बजे आरम्भ होगर सैक्टर 12 से होते हुए बाटा पुल के रास्ते एनआईटी में प्रेवश करेगी। तदोपरान्त बाबा दीप सिंह जी चौक से डबुआ मंडी, एन एच दो गुरूद्वारा वजीरस्तान, रामायण बाग, गुरूद्वारा उतली तोची, भाटिया सेवक समाज, गुरूद्वारा नौंरग पंचायती, गुरूद्वारा सिंह सभा एन एच एक, विजय रामलीला कमेटी के सामने से फवाड़ा सिंह चौक, गुरूद्वारा डेरा संत भगत सिंह जी, गुरूद्वारा श्री गुरूग्रंथ साहिब जी, कल्याण सिंह चौक से सभ्रवाल इलैक्ट्रानिक्स के सामने से आर्यसमाज रोड से होते हुए बादशाह खान हस्पताल चौक से एन एच पांच पैट्रोल पम्प के साथ होते हुए गुरूद्वारा गुजरात ट्रेन के सामने से गुरूद्वारा सिंह सभा एन एच 5 से होकर मार्कीट से होते हुए 4-5 चौक से चिमनीबाई धर्मशाला से एन एच तीन मार्कीट होते गुरूद्वारा माईयां दा निकट पुलिस चौकी से होते हुए सैनिक कालोनी के रूट से गुडग़ांव के लिए प्रवेश करेगी।
सर्व गुरूद्वारा कमेटी के महासचिव स0 रविन्द्र सिंह राणा ने बताया कि संगत में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है व यात्रा का स्वागत स्थान स्थान पर किया जाएगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: