Wednesday 15 April 2020

14वें रक्तदान शिविर का आयोजन


फरीदाबाद।शिक्षा विभाग फरीदाबाद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रास, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, आर डब्लयू ए सेक्टर 29 फरीदाबाद तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया की फरीदाबाद शाखा संयुक्त रूप से रक्त दान शिविर का आयोजन सेक्टर 12 जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय परिसर में 22 अप्रैल  को आयोजित करने जा रही है। रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए एन एच तीन फरीदाबाद के बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि कोविड 19 के कारण रक्त दान शिविरों का पूर्ववत प्रकार से आयोजन नहीं हो पा रहा है जिस के कारण ब्लड बैंक में रक्त उपलब्धता न्यून रह गई है, इसलिए शिक्षा विभाग, रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 29 फरीदाबाद, जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया सामूहिक तौर पर मानवता कल्याण के लिए रक्तदान के लिए तैयार हो रहे है। रक्तदान शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंद्र कौर वर्मा तथा रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक सहित रेडक्रॉस एवम् प्रशासन के उच्च अधिकारी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करेंगे। रविन्द्र मनचन्दा ने कहा कि 22 अप्रैल को ही हरियाणा राज्य रेड क्रॉस समिति के महासचिव श्री डी आर शर्मा का जन्मदिवस भी है, इस दिन हम सभी रक्तदान करके उन के जन्मदिन को यादगार बना कर रक्त की आवश्यकता वाले लोगों का अनमोल जीवन बचाने के लिए आगे आएं। रविन्द्र कुमार मनचन्दा तथा आर डब्लयू ए सेक्टर 29  फरीदाबाद  ने सभी सक्षम रक्तदाताओं से अनुरोध किया है कि वे इस जरूरत के समय अपना अमूल्य रक्तदान कर मानवता की सर्वोच्च सेवा के लिए आगे आएं और रक्त की आवश्यकता वाले रोगियों, थैलेसीमिक बच्चों तथा चिकित्सालय में शल्य चिकित्सा करा रहे व्यक्तियों के इलाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अमूल्य जीवन को बचाने का पुण्य लाभ कमाएं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: