Wednesday 29 April 2020

गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब द्वारा लंगर सेवा 36 वें दिन भी जारी


फरीदाबाद। अशोका एनक्लेव स्थित गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आरंभ किया गया लंगर आज 36वें दिन भी जारी रहा।
उल्लेखनीय है गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा अब तक 80 हजार से अधिक लोगों के लिए लंगर का वितरण किया जा चुका है। गुरुद्वारा साहिब द्वारा जारी लंगर की सराहना जिला प्रशासन सहित विधायक श्री राजेश नागर व शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के उपप्रधान रविंदर सिंह राणा कर चुके हैं।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. इंद्रपाल सिंह व महासचिव सरदार अरविंदर सिंह ने बताया कि पल्ला पावर, सेहत पावर, शिव कॉलोनी, चौहान कॉलोनी, तिलपत, सेक्टर 91, सेक्टर 37, सेक्टर 35, एत्मादपुर, भूपानी, आजाद नगर और ओल्ड भूपानी क्षेत्र में लंगर सेवा निरंतर रूप से जारी है।
महासचिव सरदार अरविंदर सिंह ने बताया कि स. इंद्रपाल सिंह के दिशा-निर्देश व संगत के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टीम, सर्वश्री हरेंद्र मोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह, विशाल बंसल, अमरीक सिंह, सतनाम सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह ना केवल लंगर वितरण में जुटे हुए हैं बल्कि कालोनियों में सैनिटाइजेशन तथा मास्क वितरण का कार्य भी चल रहा है।
प्रधान इंद्रपाल सिंह व महासचिव अरविंदर सिंह ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है जो इस पुनीत कार्य में किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहे हैं। कहा गया है कि लंगर का कार्य निरंतर रूप से इतने दिन तक चलाना गुरु साहिब के आशीर्वाद व संगत के सहयोग से ही संभव हो रहा है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: