Monday 27 April 2020

रोटरी फरीदाबाद आस्था व आरडब्ल्यूए ने लगाया रक्तदान शिवर


फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था एवं आरडब्लूए द्वारा ए.सी.नगर के पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजन थैलीसीमिया बच्चो को आ रही रक्त की कमी को पूरा करने के ध्येय को लेकर किया गया था।शिविर की सबसे बड़ी विशेषता ये रही की स्थानीय निवासियों के साथ कई पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया था आमजन को करोना वायरस के बचाव के प्रति जागरूक किया गया तथा आयोजन में सोशल डिस्टेंस का व्यापक प्रबंध के साथ साथ रक्तदाताओं को पूरी जांच के बाद ही रक्तदान कि अनुमति प्रदान की गई।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था के प्रधान श्री दीपक प्रसाद ने रक्तदाताओं का धन्यवाद करते बताया कि  लॉक टाउन के कारण थैलीसीमिया बच्चो के लिए आ रही खून की कमी को देखते हुए इस शिविर को आयोजित किया गया।श्री दीपक प्रसाद ने स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त करते कहा कि आज ए सी नगर कंटेमेंट जॉन में आने उपरांत भी निवासियों ने जिस जोश एवं उत्साह से शिविर में बढ़ चढ़ के रक्तदान किया है वो मानवता एवं भाई चारे की को मिसाल पेश की है वो सराहनीय है।श्री प्रसाद आम जन से अपील की लॉक्टाउन के समय में ज़्यादा समय घर पर ही रह स्वम एवं दूसरों को करोना वायरस से बचा जा सकता है ओर यदि बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकले और प्रशासन द्वारा जारी अदेश्यो कि पालना करे।
इस अवसर पर आरडब्लूए के प्रधान श्री दिनेश बंसवाल ने स्थानीय निवासियों को रक्तदातओं को उत्साहित करते हुए कहा कि मानवीय जीवन तभी सार्थक है जब दूसरों के जीवन को बचाने हेतु कार्य किया जाए और रक्तदान इस कड़ी में सबसे पुण्य कार्य है जिससे एक नहीं तीन इंसानों की मदद की का सकती है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: