Tuesday 28 April 2020

विजय प्रताप द्वारा जरूरमंदों को मदद जारी


फरीदाबाद। विजय प्रताप द्वारा लोगों को मदद दिए जाने का अभियान लगातार जारी है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में वो हर संभव मदद कर रहे हैं। चाहे बात आर्थिक सहायता की हो, भोजन की हो या राशन की। लॉक डाउन से ही वो एवं उनकी टीम घर-घर जाकर राशन एवं खाना बांट रहे हैं। टीम विजय प्रताप प्रतिदिन हजारों लोगों को खाने के पैकेट बांट रही है और 100 लोगों को खाना शारदा फाउंडेशन को बांटने के लिए दिया जा रहा है। टीम विजय प्रताप ने मंगलवार को दयालनगर, खोरी, एकता नगर, फतेहपुर चंदीला, कल्याणपुरी, नेहरू कॉलोनी एवं ए सी नगर में 1200 लोगों को खाने के पैकेट बंटवाए एवं सराय पल्ला, बडख़ल, एनआईटी मेंं 100 परिवारों को राशन भिजवाया। विजय प्रताप ने लोगों से आह्वान किया कि इस कठिन दौर मे अपने घरों में रहते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करे। इसी में आपकी सुरक्षा है और आपकी भलाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें जाति-धर्म से बढकऱ मानवता के सिद्धांतों का पालन करते हुए विजय प्राप्त करनी है। हमें यकीन है कि हमारी मानसिक मजबूती एवं आपसी ताकत इस कोरोना बीमारी को भारत से बाहर भगाने में कामयाब सिद्ध होगी। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन से कंटेनमेंट जोन में आ रहे लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात की। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे क्षेत्रों में बिजली, पानी के अलावा खाने-पीने के संसाधन मुहैया कराने की मांग भी की। टीम विजय प्रताप के सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट मुहैया कराए।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: