Monday, 27 April 2020

पर्यावरण में सुधार को बनाए रखने के लिए प्रभावी प्रयास जरूरी : महाजन


फरीदाबाद। पलवल चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के संरक्षक एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रधान श्री हरदीप महाजन ने कोरोनावायरस के मद्देनजर देशभर में चल रही लाक डाउन के कारण सड़कों पर यातायात न चलने और वायु प्रदूषण कम होने के कारण पर्यावरण साफ होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि निश्चित रूप से यह मानव जीवन के लिए एक सराहनीय पहलू है।
श्री महाजन के अनुसार देशभर में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदूषण कम होने के कारण जो स्थिति सामने आ रही है वह निश्चित रूप से सराहनीय है और इससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में भी हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपनी गतिविधियों को सीमित करना होगा।
श्री महाजन के अनुसार प्रदूषण पिछले काफी समय से मानव जगत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और इस संबंध में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाते रहे हैं कि प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना चाहिए।
आपने लॉक डाउन के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक के कारण पर्यावरण के हालात सुधरने पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि भविष्य में भी ऐसा माहौल बना रहे, इसके लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
 उल्लेखनीय है देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नदियों व वायु मंडल में प्रदूषण काफी कम हुआ है और इसे पर्यावरणविद काफी अच्छा मान रहे हैं। श्री महाजन का मानना है कि ऐसे कदम आवश्यक हैं, जिन से पर्यावरण संरक्षण के लिए निश्चितता बनी रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: